
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी नैनीतालगाड़ी डस्टर जेब मे टेस्टर नही चाहिये ऐसे आरक्षण वाले अधिकारी

आज हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में राज्य कर्मचारियों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा सूत्रों के अनुसार गैरसेंण गया जन प्रतिनिधि मंडल के एक नेता को किया गिरफ्तार जिसको लेकर प्रदर्शन कर रहे राज्य कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी आक्रोश वक्ताओं ने कहा कि सरकार तानाशाह रवैया अपना रहा है जबकि एक प्रतिनिधिमंडल विधानसभा सत्र चलते हुए अपनी बात रखने और मांगों को लेकर मिलने गया था प्रदेश के मुखिया से वहीं दूसरी ओर वक्ताओं का कहना है कि हमको ऐसे अधिकारी नहीं चाहिए जो आते हैं गाड़ी डस्टर से और जेब होता हैं टेस्टर वक्ताओं का यह भी कहना है कि यहां आंदोलन में बैठे कुछ कर्मचारी ऐसे हैं जिनका रिटायरमेंट ,1 साल में किसी का 2 साल ,किसी का 3 साल में होने वाला है ,

लेकिन उनको न ही तो आरक्षण का लाभ मिलेगा ना ही पदोन्नति का लाभ मिलेगा लेकिन हम चाहते हैं कि हमारे आने वाली जनरेशन आरक्षण से मुक्त हो जाए ऐसे अधिकारियों का क्या फायदा जिनको ऑफिस में बैठकर अंग्रेजी में लिखी पत्रावली तक समझ में नहीं आती यह वही अधिकारी है जो 30 परसेंट के आधार पर सरकारी नौकरियों में आते हैं मोटी तनख्वाह लेते हैं बड़ी-बड़ी गाड़ियों में कार्यालय आते हैं तो इनको किस आधार पर किया जाता है आरक्षण वक्ताओं ने यह भी कहा कि हम आरक्षण का विरोध नहीं करते लेकिन जिनको सही मायने में आरक्षण मिलना चाहिए

वह लोग इस आरक्षण नीति से कोसों दूर हैं उनके परिवारों को नहीं मिलता आरक्षण का लाभ और हम विरोध इसी बात का करते हैं वक्ताओं ने यह भी कहा कि गेस्चर में गिरफ्तार किए गए हमारे साथी को यदि सरकार ने जल्द ही रिहा नहीं किया तो हम आने वाले समय में और आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसके पूर्ण जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी वही वक्ताओं का कहना है कि प्रदेश में भाजपा सरकार दमनकारी नीतियों के तहत कार्यवाही कर रही है

और राज्य कर्मचारी ऐसी सरकार को 2022 के चुनावों में जमीन से उखाड़ देखेगी कर्मचारी में वह ताकत होती है जिसको चाहे ताज पहना दे जिसको चाहे फर्श पर बैठा दे कर्मचारियों की सहनशक्ति को ना आजमाए भाजपा सरकार राज्य में करीब डेढ़ लाख कर्मचारी रहे हड़ताल पर वही वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार आग मार्च मेला मना के देख ले कैसे करते हैं राजस्व वसूली हम भी देखते हैं यदि सरकार जल्द नहीं मानी तो सरकार को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा












