एक बार फिर पुलिस द्वारा लौटाई गई घर की रौनक
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी कल थाना बनभूलपुरा पर वादी हसीब अहमद पुत्र अब्दुल हाफिज निवासी गोजाजाली उत्तरी थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल द्वारा आकर सूचना दी गई कि उसका छोटा भाई हसीन अहमद आयु लगभग 22 वर्ष दिनांक 10 दिसंबर 2020 की प्रातः 11:00 बजे घर से बिना बताए कहीं चला गया है, जो अभी तक वापस नहीं लौटा है। सूचना पर तुरंत गुमशुदगी दर्ज करते हुए जांच एसआई रमेश चंद्र पंत के सुपुर्द की गई है।
