
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फारूकी
नैनीताल। गुम हो गया है डॉगी, कॉर्बेट बुलेटिन समाचार पत्र को लापता होने का पत्र देकर बताया की खोजने वाले को मिलेगा इनाम
कॉर्बेट बुलेटिन समाचार पत्र ने अपने पोर्टल के माध्यम से लोगों को खोजने के लिए डॉगी मालिक निवासी नैनीताल अल्मा कॉटेज कंपाउंड नंबर 7 मल्लीताल ममता शाही पत्नी हीरा सिंह शाही ने लापता पत्र देकर बताया है कि उनका डॉगी खो गया है और जो भी खोज कर लायेगा, उसे विशेष पुरस्कार दिया जायेगा। कुत्ता मालिक ममता शाही अपने डॉगी के लिए परेशान है अब देखना है कि उनका कुत्ता कब मिलता है। उन्होंने इस पोर्टल के माध्यम से अपने कुत्ते को पता लगाने के लिए शोसल मीडिया सहारा लिया और उनको उम्मीद है कि उनका कुत्ता जल्दी मिल जएगा उन्होंने बताया हमारा पालतु कुत्ता पोथु जो दिनांक 14/5/20 शाम 8 बजे नैनीताल से गुम हो गया है।
जिसका रंग भूरा व सफेद और सामने माथे पर मेहंदी का टीका है जो भी इसकी जानकारी देता है तो उसको विशेष पुरस्कार दिया जायेगा।
मोबाइल नंबर 9410780606
पर संपर्क करे

