संवाददाता शाहिद अंसारी बहेड़ी
गुरु नानक देव जी का 551वें सतगुरु जगजीत सिंह जी का 100 वाँ प्रकाशपर्व धूम धाम से संपन्न
नामधारी संगत उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड की नामधारी संगत द्वारा *नामधारी मुखी श्री ठाकुर *दलीप सिंह जी *की कृपा से आज बहेड़ी मुंडिया नवी बक्स उत्सव महल में सतगुरु नानक देव जी के 551 वें एवं सतगुरु जगजीत सिंह जी के 110वें प्रकाश पर्व बहुत श्रद्धा भावना से मनाया गया

जिसमें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की एवं हरियाणा पंजाब की संगत नतमस्तक हुई इस मेले में जत्थेदार गुरदीप सिंह जी जत्थेदार मनमोहन सिंह जी पलिया के जत्थे ने सतगुरु नानक देव जी एवं सतगुरु जगजीत सिंह जी के पर उपकारों की कथा सुना संगत को निहाल किया एवं उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर 1 साधारण पाठ एवं 25 सुखमनी साहिब,के पाठो की एवं सरबत के भले की अरदास की गई।बहेड़ी विधायक छत्रपाल सिंह जी ने भी आई संगत को प्रकाशपर्व की बधाई दी ।
इस मौके पर सूबा भगत सिंह जी सूबाअमरीक सिंह जी सूबा दर्शन सिंह जी सूबा रतन सिंह जी संत जोगिंदर सिंह जी कानपुर मुख्त्यार सिंह जी, हरविंदर सिंह जी,मनमोहन सिंह कानपुर, गुरुचरण सिंह पूजा गाँव, सन्त साधा सिंह जी नानक मत्ता ,रविंदर सिंह जी भी उपस्थित हुए।
