रिपोर्टर पंकज सक्सेना


कोई भूखा ना रहे गुरुनानक लंगर सेवा का एक छोटा सा प्रयास

कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन की वजह से आजकल अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ लोगों की मदद के लिए गुरुनानक लंगर सेवा हीरानगर वार्ड नं 17 द्वारा 24 मार्च से लंगर तैयार कर दोपहर व शाम को जरूरतमंदो तक पहुँचाया जा रहा है।
यह संस्था लगातार लोगों को भोजन पहुंचा रही है इस संस्था के द्वारा सभी आशाएं और गरीब और बीमार लोगों की मदद भी की जा रही है इस संस्था में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है जो अपने घरों का काम करने के बाद लंगर बनाने में मदद करती हैं मन धन से सहयोग किया जाता है
अमरजीत सिंह वीरजी, हरचरण सिंह, कवलजीत सिंह, (शेरू) हरप्रीत सिंह, हिमांशु जोशी, विजय वर्मा, गगनपल सिंह श्याली, हरप्रीत सिंह, पंकज, हरजस सिंह, सुधांशु श्रोत्रिय, गुरचरण सिंह, सरदार बलबीर सिंह, बलजीत सिंह चांडियोक, हरमन, अमरजीत सिंह आनंद बीपी चांडियोक वीरेंद्र सिंह चड्डा जो कि मुख्य रूप से जन सेवा के लिए अपना तन मन धन से सहयोग करते है।
