


गुरु पूर्णिमा व गंगा स्नान के शुभ अवसर पर मेले का हुआ सूक्ष्म रूप से आयोजन
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
खटीमा- कार्तिक मास की गुरु पूर्णिमा व गंगा स्नान के शुभ अवसर पर झनकईया नहर पर लगने वाला ऐतिहासिक मेला कोरोना संक्रमण के चलते इस बार सूक्ष्म रूप से आयोजित किया गया।गौरतलब है कि प्रतिवर्ष लगने वाला यह मेला बड़ी धूम-धाम से लगभग एक सप्ताह तक आयोजित होता था मेला स्थल उद्घाटन से पूर्व ही लोगों से खचाखच भरने लगता था। इस मेले में सभी समुदायों और वर्गों के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे परंतु इस बार कोरोना संक्रमण के भय से व सरकार के गाईडलाइन के मुताबिक सूक्ष्म मेले का आयोजन किया गया। दुकानदार से लेकर श्रद्धालुओं व ग्राहकों की संख्या भी मेले में कम नजर आई ।
कुल मिलाकर मेला सुनसान रहा तथा दुकानदार भी मायूस बैठे रहे । इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाकर गंगा मैया से सुख समृद्धि की कामना की। वहीं समाजसेवी महेश जोशी ने बताया कि मेले का विधिवत उद्घाटन तो नहीं हुआ है लेकिन लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए पूजा अर्चना के बाद मेले का आयोजन किया गया है लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। मेले में बहुत कम दुकानें लगी है।फड़ व्यवसाई अनवार का कहना है कि कोरोना के चलते हम लोगों का व्यवसाय बिल्कुल चौपट हो गया है, भुखमरी के कगार पर हैं, सुबह से दुकान लगाकर बैठे हैं, बिक्री बट्टा कुछ नहीं हो रहा है, जबकि हर साल अच्छी-खासी आमदनी हो जाती थी।मेला कमेटी के अध्यक्ष शेर सिंह दानू ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते मेला नहीं लगवाया गया है केवल पूजा अर्चना करके औपचारिकता पूरी की गई है दानू ने बताया कि महामारी से बचे रहेंगे तो ऐसे मेले बार-बार आते रहेंगे । उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील किया कि इस बार गंगा स्नान अपने
