गुलदार की खाल के साथ तस्कर पुलिस की गिरफ्त में
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
टनकपुर वन विभाग की गश्ती टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, मुखबिर की सुचना के आधार पर नेपाल के ब्रह्मदेव क्षेत्र से तस्करी कर गुलदार की खाल ला रहे तस्कर को खाल सहित दबोच लिया, पकड़ा गया आरोपी बलराज सारकी नेपाल के ब्रह्मदेव क्षेत्र का रहने वाला है जो वन्यजीवों के अंगो की तस्करी करने वाले लोगो के लिए कैरियर का काम करता है आरोपी के अनुसार उसे इस खाल की डिलीवरी टनकपुर में खाल के ग्राहक को करनी थी जिसके लिए उसे पांच हजार रूपये मिलने थे, टनकपुर वन प्रभाग के एसडीओ आर.के.मौर्या ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की खाल के लिए मारे गये गुलदार की आयु दो से तीन बर्ष के करीब रही होगी वन विभाग की टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी से की गई पुछ्ताश के आधार पर खाल के खरीददार की तलाश की जा रही है, वही पकड़े गये आरोपी बलराज सारकी के खिलाफ सम्बंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है |
