गैस की घटतौली को लेकर ग्रामीणों का हंगामा
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी

बहेड़ी ‘ सकरस गांव म० गैस सिलेंडरों में गैस कम होने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया हंगामा होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और सिलेंडा से भरी गाड़ी को थाने लाकर खड़ा कर दिया सिलेंडर मैं गैस कम होने की शिकायत ग्रामीणों ने बरेली के एक अधिकारी से की है जिसपर उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाही करने की बात बताया जाता है
कि शनिवार को श्री पीतम्बरा गैस सर्विस की गाड़ी से चालक सकरस गांव में गैस सिलेंडर बांटने के लिए पहुंचा । जब ग्रामीणों ने सिलेंडर लिए तो उन्हे शक हुआ कि सिलेंडर में गैस कम है इसपर जब सात सिलेंडर को तोला गया तो उनमे क्षमता से 5 किलो कम गैस थी ‘
इसपर ग्रामीणों ने हंगाम करना शुरू कर दिया और फोन करके पुलिस को बुला लिया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी को थाने लाकर खड़ा करवा दिया / उधर बताया जाता कि गैस सिलेंडर में गैस कम होने का मामला एडीएम तक पहुंच गया है जिसपर उन्होंने मामले की जांच करावर आवश्यक कार्रवाही करने की बात कही है /
