


गौरा देवी कन्या धन से वंचित छात्रों को न्याय दिलाने के लिए एसडीएम को दिया ज्ञापन
संवाददता समी आलम
हल्द्वानी आज दिनांक 7 अप्रैल 2021 को सामाजिक कार्यकर्ता बीसी पंत दीप चंद्र जोशी बसंत तिवारी हल्द्वानी उत्तराखंड
दिव्यांग समिति के अध्यक्ष शंकरलाल, महिला मोर्चा आशा ,आदि ने एसडीएम कोर्ट हल्द्वानी जिला नैनीताल में जाकर ज्ञापन दीया सन् दो हजार सत्रह अट्ठारह में जो छात्राएं गौरा कन्या धन से वंचित रह गई उनको न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाई है! सामाजिक कार्यकर्ता पंत ने कहा
अगर जल्द सुनवाई नहीं होती है तो सरकार के खिलाफ हम अनशन और भूख हड़ताल पर बैठेंगे दिव्यांग समिति के अध्यक्ष शंकरलाल ने कहा मेरी पूरी टीम दिव्यांग, बीसी पंत के साथ है!
सन दो हजार सत्रह अट्ठारह मैं पास हुए इंटरमीडिएट की छात्रा भावना गोस्वामी ने जोर देते हुए कहा, हमें अगर न्याय नहीं मिला तो हम सामाजिक कार्यकर्ता पंथ के साथ धरना भूख हड़ताल पर बैठेंगे
उत्तराखंड से चंपावत, डीडीहाट, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रामनगर से गौरा कन्या धन से जो वंचित रह गई छात्राओं ने आश्वासन दिया है
सामाजिक कार्यकर्ता के साथ देंगे
