ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के गठन के दौरान मौजूद पत्रकार
ब्यूरो बरेली – शाहिद अंसारी
बहेड़ी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मीटिंग में भीम मनोहर को सर्वसम्मति से जिला कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। इस मौके पर पत्रकारों ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर भीम मनोहर ने कहा कि आजकल देखने में आ रहा है कि पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे लिखाकर उन्हे जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन पत्रकारों के साथ अन्याय नहीं होने देगा और जिस किसी भी पत्रकार के साथ कुछ गलत होगा संगठन उसके लिए जी जान से खड़ा होगा। बरेली के कर्मचारी नगर स्थित एक स्थान पर हुई ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मीटिंग में जिला कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष भीम मनोहर ने कहा कि सभी पत्रकार एकजुट होकर अपना काम करें और यदि किसी पत्रकार को कोई समस्या आती है तो संगठन समस्या का समाधान कराने के लिए जी जान से खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार जनता की तमाम समस्याओं को उठाकर शासन-प्रशासन तक पहुंचाता है लेकिन वह अपनी समस्याओं को प्रशासन के सामने नहीं रख पाता है। संगठन पत्रकारों की समस्याओं को गम्भीरता से लेगा और प्रशासन से लेकर शासन तक पत्रकार की आवाज को बुलंद करेगा। इसके अलावा अरविंद शाक् को उपाध्यक्ष, अब्दुल वाजिद को कोषाध्यक्ष, आकाश गंगवार को सचिव, अनुज सक्सेना को कानूनी सलाहकार व मोहम्मद आदिल को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं विवेक शर्मा को नवाबगंज तहसील अध्यक्ष, आदर्श तिवारी को फरीदपुर तहसील अध्यक्ष, मोहम्मद इमरान को मीरगंज तहसील अध्यक्ष, अरविंद को आंवला तहसील अध्यक्ष, अब्दुल वाजिद को बहेड़ी तहसील अध्यक्ष, इरफान मुनीम को उपाध्यक्ष और मुमताज अली को महासचिव बनाया गया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भीम मनोहर और संरक्षक अजीत सक्सेना ने नई कार्यकारिणी का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर अनुज सक्सेना, मोहम्मद आदिल, गुलरेज खान आदि मौजूद रहे।