ब्रेकिंग न्यूज़
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
ग्राहकों के ना आने से दुकानदारों को हो रहा भारी नुकसान
बरेली कस्बा बहेड़ी के मार्केट में गांव से आने वाले लोगों का जमावड़ा लगा रहता था लेकिन इस समय कुछ दिनों से आए दिन चेकिंग का अभियान चलाए जाने से बहेड़ी में बाहर सभी गांव से आने वाले लोग डर रहे हैं कहीं बहेड़ी कस्बा में जाने पर हमारा चालान ना काट दिया जाए

इस समय हर व्यक्ति कोरोनावायरस के वजह से हुए लॉकडाउन से पीड़ित है और अपने कारोबार के तरफ से भी परेशान हैं जैसे तैसे अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है इन सभी परेशानियों के चलते प्रशासन की तरफ से भी यह चालान काटने की परेशानी बनी हुई है
जिससे लोग कस्बे में आने से डर रहे हैं लोगों के ना आने से बाजार और दुकान सुनसान दिखाई दे रही हैं जिससे दुकानदार परेशान हैं कि हम अपना दुकान का किराया और बिजली का बिल और अन्य खर्च और घर के लोगों का पालन पोषण कैसे करें इन सब लोगों के सामने एक समस्या खड़ी है जिसका निवारण कैसे हो यह एक विचारणीय मुद्दा है
