बहेड़ी के गाँव लखीमपुर निवासी जमुना प्रसाद पुत्र राम चन्द्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गाँव के ही मान सिंह एक बच्चे को चिड़ा रहे थे। हमने मना किया तो तो वह आगबबूला होकर गाली गलौच करने लगे और कुछ देर बाद वह अपने कुछ साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर घर मे घुस आए और गन्दी-गन्दी गाली देते हुए मारपीट की।
पीड़ित की चीखपुकार करने पर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए तो आरोपीयो ने धारधार कांते से हमला बोल दिया।
और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। जिसमे बचाने आए वेद प्रकाश व दुष्यंत के चोटे आयी। दोनों को सीएचसी ।के भर्ती करा दिया पुलिस ने तहरीर लेकर घायलों का मेडिकल परीक्षण कर जांच में जुट गई।