चम्पावत एमएलए के पीआरओ ने दी खटीमा के निजी हॉस्पिटल के खिलाफ तहरीर
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
चम्पावत विधानसभा के विधायक कैलास गहतोड़ी के पीआरओ शत्रुघ्न कोठारी ने खटीमा के प्राइवेट अस्पताल प्रयास हॉस्पिटल एमडी डॉ आरिफ खान के खिलाफ खटीमा कोतवाली में तहरीर सोपी। कोठारी ने प्रयास अस्पताल पर कोविड पेशेंट अपनी मां के साथ बीमार पिता का कोरोना के मरीजों के साथ कोरोना का इलाज करने का लगाया गंभीर आरोप। जबकि बाद दिन बाद जांच में पिता पिता आये कोरोना नेगेटिव। प्रयास हॉस्पिटल के डॉक्टर आरिफ खान के खिलाफ खटीमा कोतवाली में तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की खटीमा कोतवाली में तहरीर सौंपी कार्यवाही की मांग की है। कोरोना संक्रमित मरीजों से कोरोना इलाज के दौरान निजी अस्पतालों में लापरवाही और महंगे इलाज किये जाने के तमाम मामले जहां सामने आते रहे है। वही अब उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में इस तरह का एक मामला खटीमा कोतवाली में पहुँचा है।खटीमा कोतवाली में चम्पावत विधानसभा के विधायक कैलास गहतोड़ी के पीआरओ शत्रुघन कोठारी ने कोतवाल नरेश चौहान को खटीमा के प्रयास हॉस्पिटल के खिलाफ तहरीर सौंप उनके माता पिता के कोविड इलाज में एक रात में चालीस हजार की दवाइयां लगाने,डॉक्टर द्वारा उनके माता पिता को आईसीयू में भर्ती किये जाने के बावजूद ना देखे जाने,साथ ही पिता की टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद कोरोना पेसेंटो के साथ भर्ती किये जाने के गम्भीर आरोप लगाए है।साथ ही इस पूरे मामले में खटीमा कोतवाल से जांच कर हॉस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।वही मीडिया से रूबरू होते हुए शत्रुघन कोठारी ने कहा कि 6 जनवरी को वह अपने माता पिता को इलाज हेतु खटीमा के प्रयास हॉस्पिटल लाए थे जहां पर उनके माता-पिता को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जबकि उनके पिता जहां कोरोना पॉजिटिव नहीं थे उसके बावजूद भी उनके पिता को कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। अस्पताल प्रबंधन द्वारा जहां एक रात में 40000 की दवाइयां इलाज में लगाने की बात कही गई है वहीं प्रयास हॉस्पिटल के एमडी आरिफ खान ने एक बार भी उनके माता-पिता को इस दौरान इलाज हेतु नहीं देखा।जिस से असंतुष्ट होकर वह सुबह अपने माता-पिता को हल्द्वानी सुशीला तिवारी डिस्चार्ज करा के इलाज हेतु ले गए। वहीं अब उनकी खटीमा पुलिस से मांग है कि इस पूरे मामले की जांच कर कोराना के नाम पर महंगा इलाज कराने वाले अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।जबकि इस पूरे प्रकरण है खटीमा के प्रयास हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर आरिफ खान का कहना है कि 6 तारीख को कोठारी जी अपने माता पिता के इलाज हेतु शाम 3 बजे के लगभग हॉस्पिटल में आए थे जहां पर उनका इलाज कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार शुरू कर दिया गया था। साथ ही सिटी स्कैन में दोनों के ही चेस्ट में स्पॉट आए थे जिसके आधार पर उनका इलाज किया गया जा रहा था। अगले दिन मॉर्निंग में दोनों पेशेंट की rt-pcr जांच की जानी थी लेकिन उससे पहले ही किसी बात से असंतुष्ट होकर वह अपने माता पिता को नेक्स सेंटर के लिए डिस्चार्ज करा कर ले गए। वही एक रात में 40,000 की दवाइयां कोविड पेशेंट को लगाने के सवाल पर डॉ आरिफ ने कहा कि दोनों ही पेशेंट को जो दवाइया लगी है वह अपने आप मे काफी महंगी है। साथ ही उन्होंने खुद दोनों ही पेशेंट को रात में तीन से चार बार ऑब्जरवेशन के दौरान देखा है।बहरहाल चंपावत विधायक के पीआरओ द्वारा खटीमा के प्रयास हॉस्पिटल पर कोविड-19 इलाज में महंगी दवाई लगाने वाले इलाज में कोताही बरतने के आरोपों के बाद पुलिस को दी गई तहरीर वह डॉक्टर आरिफ खान की इस मामले में आई सफाई के बाद अब पुलिसिया जांच में क्या सामने आता है वह देखने वाली बात होगी फिलहाल गंभीर विषय यह है कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार विभिन्न निजी कोविड सेंटरों को निश्चित राशि इलाज हेतु सरकार द्वारा तय करने के बावजूद भी अगर कोरोना इलाज के नाम पर महंगे इलाज के मामले प्रदेश के शासन प्रशासन के सामने आ रहे हैं तो इस बात को शासन प्रशासन को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है।