
संपादक मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी। चाइनीज सामानों के बाहिष्कार के बीच इस दीपावली पर स्थानीय और भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मालाओं की मांग बढ़ गयी है। इस बार बाजारों से फिलहाल चाइनीज झालर व मालाएं नदारद हैं। ऐसे में कालाढूंगी के चकलुवा विदरामपुर में स्थानीय बेरोजगार युवतियों द्वारा निर्मित इलेक्ट्रॉनिक झालर व मालाएं दीपावाली के बाजार में धूम मचाने को तैयार हैं। दर्जनों बेरोजगार युवतियों को यहां स्थित गणपति इलेक्ट्रो एंड पॉवर द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए स्वरोजगार से जोड़ा गया है। गणपति इलेक्ट्रो एंड पॉवर के सहयोग से बेरोजगार युवतियों द्वारा बनाई जा रहीं यह इलेक्ट्रॉनिक झालर चाइनीज झालरों से कई गुना बेहतर है। कालाढूंगी के चकलुवा विदरामपुर स्थित गणपति इलेक्ट्रो एंड पॉवर द्वारा विगत 10 वर्षों से भारतीय उत्पादों से निर्मित इलेक्ट्रॉनिक झालरों एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कार्य किये जा रहे हैं। इसी के साथ क्षेत्र के दर्जनों बेरोजगार युवक युवतियों को भी रोजगार मुहैय्या किया गया है। यह मालाएं अन्य मालाओं से लंबी हैं तथा खराब होने का खतरा नहीं क्योंकि इनकी मरम्मत के बाद सालों साल प्रयोग में लाई जा सकती हैं। झालर कारीगर स्थानीय युवतियों में प्रीतिका, प्रियंका, दीपिका, अनीता आदि का कहना है कि उनको अपने ही गांव व क्षेत्र में स्वरोजगार मिला हुआ है जिस कारण वह बहुत खुश हैं तथा उनको आर्थिक मदद देने व सहयोग करने वाली गणपति इलेक्ट्रो एंड पॉवर के संचालकों की आभारी हैं।

