चेली के चनवा रंगकर्मी जीवन चंद्र नहीं रहे
ब्यूरो रिपोर्ट कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी – रंगकर्मी जीवन चंद्र की आज हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया है रात सीने में दर्द हुआ तुरंत सुशीला तिवारी हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने। मृत्यु घोषित कर दिया मानव विकास सेवा संस्थान से जुड़े दर्जनों कलाकारों ने नगर निगम के पार्क में रंगकर्मी स्वर्गीय जीवन को श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर फिल्म निर्माता-निर्देशक विक्की योगी ने कहा कि रंगकर्मी जीवन बहु प्रतिभावान कलाकार थे अपने कुशल व्यवहार के चलते लोक प्रिय भी थे उत्तरांचली सुपरहिट फिल्म चेली में चनवा का किरदार बखूबी निभा कर प्रसिद्ध हुए थे जीवन दा योगी फिल्म्स एंटरटेनमेंट मीडिया के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म “लौ जोत की” मैं एवं दूरदर्शन के लिए बनी टैली फिल्म “मौत का सफर” में भी मुख्य किरदार बखूबी निभाया वह बहुत अच्छे गायक थे वाद्य यंत्र वादक थे अच्छे एक्टर थे विभिन्न संस्थाओं में रंगमंच से जुड़कर बहुत काम किया आज हमें बहुत दुख है

कि हमारे बीच का होनहार कलाकार हमेशा के लिए अपनी यादों को छोड़कर खो गया हम इस कलाकार की भरपाई आजन्म नहीं कर पाएंगे जीवन अपने पीछे भरपूर हरा भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं शोक सभा में रंगकर्मी जीवन की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया गया शोक सभा में मुख्य रूप से मल्लिका लोक कला समिति के निदेशक रितेश जोशी प्रकाश जोशी। गोविंद जोशी नेहा आर्य मोहिनी पूजा जोशी, मनोज नैनवाल, प्रेम पुरी, गोस्वामी कृष्णकांत पांडे पूर्व बीडीसी मेंबर केसी भाई ,प्रकाश कविदयाल, मनोज दुबे विनोद बेलवाल, संजय गोस्वामी गायक दीप्ती जोशी कविता बेलवाल गायक।अरुण आर्य, सामाजिक कार्यकर्ता गिरधर बम, रंगकर्मी जगदीश उपाध्याय, भुवन जोशी, भूपेंद्र भुप्पी टम्टा, अरविंद कुमार, मीनाक्षी बिष्ट, सूरज कुमार, लक्ष्मण विश्वकर्मा हरीश भट्ट प्रसिद्ध गायक प्रभाकर जोशी, गोविंद डिगारी आंचल कला केंद्र के निदेशक मोहन पांडे, आदि दर्जनों कलाकार उपस्थित
