चोरी की घटनाओं का पुलिस ने किया पर्दाफाश
संवादाता मोहम्मद उस्मान अंसारी
रुद्रपुर स्थित पंचवटी कीरतपुर व देव होम कॉलोनी में हुई चोरी की घटनाओं का आज उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा खुलासा करते हुये चोरी में शामिल दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी नगदी, सोने चांदी के आभूषण,सिक्के व अन्य समान बरामद किया गया।
दिनाँक 09/11/20 को पंचवटी कीरतपुर रुद्रपुर व दिनांक 10/11/20 को देव होम रूद्रपुर में चोरों द्वारा बंद घरों के ताले तोड़कर सोने चाँदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ली गयी थी। घटना को गम्भीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक शहर, पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर महोदय के नेतृत्व में चोरी के खुलासे हेतु विभिन्न टीमें बनायी गयी।मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर पुलिस टीम ने डिबडिबा से विलासपुर जाने वाले मार्ग पर 3 संदिग्धों को पकड़ने हेतु घेराबन्दी की एक व्यक्ति झाड़ी व पेड़ो का फायदा उठाकर भाग निकला पकड़े गये अन्य दो व्यक्ति से पूछताछ की गई तो दोनों व्यक्तियों ने मौके से भागे व्यक्तियो के साथ मिलकर रुद्रपुर की कॉलोनियों में चोरी करना कबूल किया
