चोरी की स्कूटी बेचने जा रहे चोर को वाहन चेकिंग के दौरान मुखानी पुलिस ने किया गिरफ्तार
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
हल्द्वानी अफजाल खान, निवासी-गौजाजाली हल्द्वानी द्वारा थाना मुखानी आकर तहरीर किया कि वह विवेकानंद अस्पताल मुखानी में रेडियोग्राफर डिपार्टमेंट में कार्यरत है तथा प्रतिदिन की भांति अपनी स्कूटी विवेकानंद अस्पताल की पार्किंग में खड़ी करके अपने कार्य में लग गया कार्य समाप्ति के बाद जब घर जाने हेतु पार्किंग में खड़ी स्कूटी के पास आया तो वह नहीं मिली। जिस संबंध में युवक की तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में एफ. आई.आर. पंजीकृत कर थानाध्यक्ष मुखानी सुशील कुमार के नेतृत्व में तत्काल वाहन की खोजबीन हेतु वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
परिणाम स्वरूप कल दिनांक 5 जनवरी 2021 की सांय वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा एक बिना नंबर प्लेट की स्कूटी को रोका गया तो वाहन चालक के द्वारा वाहन के दस्तावेज नही दिखा पाया। चेकिंग वाहन की संदिग्धता के आधार चेकिंग वाहन के चेचिस नंबर का मिलान विगत दिनांक चोरी हुए वाहन से किया गया तो उक्त वाहन विवेकानंद पार्किंग से चोरी होना पाया गया। पुलिस पूछताछ पर युवक द्वारा बताया गया कि वह चोरी के वाहन को कठघरिया होते हुए बाजपुर उ0सि0नगर बेचने के लिए जा रहा था तथा पुलिस चेकिंग से बचने के लिए वाहन की नंबर प्लेट UK 04 AC 7151 को तोड़कर स्कूटी की डिग्गी में छुपा कर रखी गई थी।
युवक धर्मपाल मौर्य, पुत्र दीपचंद मौर्य, निवासी विवेकानंद अस्पताल के सामने थाना मुखानी को मौके से गिरफ्तार कर आज दिनांक 6 जनवरी 2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
