चोरी के 208 मोबाइल, 22 लाख 53 हज़ार 430 रुपये कीमत के फोन बरामद कर पहुंचाएं जनता को
रिपोर्टर युसूफ वारसी
हल्द्वानी वरिष्ट पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा आम जनता की मोबाइल खोने/ चोरी होने के लिखित एंव आँनलाइन शिकायतों को गंम्भीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप सैल नैनीताल को को दिशा निर्देश दिए गए।उक्त सैल द्वारा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक, हल्द्वानी के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी, हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा श्री अबुल कलाम, प्रभारी एस0ओ0जी0/मोबाइल एप नैनीताल के नेतृत्व में प्राप्त शिकायतों के आधार पर मोबाइल एप्प पुलिस टीम कानि0 अशोक सिंह रावत व कानि0 चन्दन सिंह के द्वारा प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों से राजस्थान, बिहार, झारखण्ड, पंजाब तथा उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जनपदों से कुल 208 विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन जिनकी कीमत लगभग 22,53430/ रूपयें को रिकवर कर शिकायतकर्ताओं के सुपुर्द किये गये ।