
शाहिद अंसारी
बहेड़ी जिला बरेली

बरेली के बहेड़ी में देर रात शेरगढ़ रोड पर स्तिथ किराने के गोदाम में चोरो ने किया समान साफ दुकान मालिक सचिन कुमार गुप्ता ने बताया तकरीबन ढाई लाख रुपये का सामान हुआ चोरी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस जांच में जुटी आपको को बता दे तीन चार दिन पहले दिन दहाड़े ई रिक्शा पर बैठी एक महिला से बैग में रखे जेवर चोर छीनकर फरार हो गए थे


चोरों के आतंक से शहर में फैली सनसनी 12/02/2020 चोरी तो चोरी। क्या करें भाई? 32 डंडो की सीडी के सहारे छत से अंदर घुसकर वारदात को दिया पूरी तरीके से अंजाम जिसमें लाखों रुपए का सामान हाथ साफ कर किया किराना स्टोर के मालिक को कंगाल। पुलिस पूरी तरीके से मामले में जुटी है तीन-चार दिन पहले भी ई रिक्शा पर बैठी एक महिला का बैग लेकर चोर भागता नजर आया अगर बात करें

नगर व क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है। बुधवार की रात चोरों ने एक किराने की दुकान से हजारों रुपये की नकदी और सामान पार कर दिया। सुबह मौके पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई। चोरी की इन बढ़ रही वारदातों से परेशान व्यापारी कोतवाली पर पहुंच गए और वहां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से वार्ता कर इन घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने की मांग की।

कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसकी शेरगढ़ रोड पर स्तिथ किराने की दुकान है। बुधवार की रात कुछ चोरों ने उसकी दुकान में प्रवेश कर लिया और गल्ले में से हजार रूपये, साबुन, नमकीन, बिस्किट इसके अलावा हजारों रुपये का सामान चोरी कर ले गए।

सुबह दुकान खोलने पर दुकानदारों को घटना की जानकारी हुई, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया। इधर, मौके पर काफी लोगों की भीड़ जुटी रही। चोरी की इन घटनाओं से व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया। कई व्यापारी नेता पीड़ितों को साथ लेकर कोतवाली पर पहुंचे

और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से वार्ता कर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने और वारदात को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी की मांग की।
