
क्राइम रिपोर्टर पंकज सक्सैना हल्द्वानीचौकी प्रभारी निर्मल लटवाल ने 74 पव्वे देसी मसालेदार शराब गुलाब मार्का के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया गया जनपद नैनीताल में युद्ध स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत दिनांक 09-05-2020 को श्री निर्मल सिंह लटवाल चौकी प्रभारी आरटीओ रोड मुखानी के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र श्री इंदर लाल निवासी प्रेमपुर लॉज ज्ञानी थाना मुखानी नैनीताल को हंस सद्भावना बिहार के सामने पंचर की दुकान से 74 पव्वे देसी मसालेदार शराब गुलाब मार्का के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार युबक के विरुद्ध थाना मुखानी में धारा 60आबकारी अधिनियम वा धारा 188/269 आईपीसी वा 52 आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। है। निर्मल सिंह लटवाल चौकी प्रभारी का कहना है । किसी को भी गलत काम करने नही दिया जाएगा । जो भी अपराधी इस तरह के काम करेगा उसका ठिकाना जेल होगा।














