छुट्टी के दिन भी सक्रिय स्वास्थ्य विभाग की टीम
संवाददाता शाहिद अंसारी
रिछा यूके के इंग्लैंड में दमखोदा के देवीपुरा के किसान हरविंद्र सिंह का बेटा गुरूप्रीत सिंह एमबीए की पढ़ाई कर एक माह पूर्व घर लौटा है। यूके में कोरोना वायर्स के बदले स्वरूप से चौकन्ना स्वास्थ्य विभाग आज छुट्टी के दिन भी सक्रिय दिखाई दिया।एसीएमओ डा०केसी जोशी का फोन आते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिछा की रैपिड रिस्पांस टीम देवीपुरा गांव पहुंच गई। यहां पहुंची टीम में डा०रूपेन्द्र व डा०कलीम ने गुरूप्रीत की कान्टैक्ट ट्रेसिंग की गई। जिस में उस के आठ लोगों के सम्पर्क में आने की जानकारी मिली।प्रभारी चिकित्साधिकारी डा०आर०के०वर्मा ने बताया यूके से लौटे सदस्य समेत उस के सम्पर्क में आए लोगों को की कल रिछा मे कोविड टैस्ट किया जाएगा।
