
कालाढूंगी राजकीय इंटर कॉलेज स्थित मैदान में मंगलवार को छेत्रिय विकास स्पोर्ट्स समिति द्वारा टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा विशिष्ट अतिथि दीप चन्द्र सती द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फीता काटकर किया गया।
उद्घाटन की औपचारिकता के बाद बिजनोर एवं हलद्वानी के बीच खेला गया। टॉस के दौरान विजनोर के कप्तान सुभम कुमार एवं हलद्वानी के कप्तान किशोर भंडारी उपस्थित थे। विजनोर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।हल्द्वानी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 123 रन बनाए। जिसके बाद विजनोर ने बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरोम 121 रन पर सिमट गई यह मैच हलद्वानी ने 2 रन से विजय रही। बही हर एक पर गुड्डू चौहान के द्वारा हर छक्कों पर प्रत्येक एक खिलाड़ी को छक्का लगाने के पर 10 रुपए का इनाम भी दिया गया। मैच में जोंटी एवं राजेंद्र सिंह नेगी के द्वारा अंपायरिंग किया गया। जबकि स्कोरर सह कमेंटेटर की भूमिका में मोहम्मद जुनेद, अमित बानोला थे। आयोजन को सफल बनाने में गोविंद पांडेय, सहजाद, मुराद अंसारी, मेहंदी हसन, परवेज सिद्दीकी, निक्की गोयल, हरप्रीत सिंह, सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही। मैच की तैयारी से लेकर अंत तक अयोजककर्ता गोविंद पांडेय मैदान में मौजूद रहे और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।

