
बरेली जिला संवाददाता शाहिद अंसारी

आज दिनांक 20/2/2020 को थाना सदर केंट के यादव मोहल्ले में एक लड़की ने मोहल्ले के ही एक शोहदे छेड़छाड़ व अश्लील हरकतों से तंग आकर आत्म हत्या कर ली परीवार पक्ष ने पुलिस से कार्यवाही से मांग की पर केंट पूलिसे ने किसी प्रकार की कार्यवाही 24 घण्टे तक नही की

21/2/2020 को मामला भीम आर्मी बरेली के संज्ञान में आया भीम आर्मी बरेली की टीम से मण्डल अध्यक्ष अजय प्रधान जिला अध्यक्ष गुरजीत सिंह मण्डल महासचिव अतुल बाल्मीकि महानगर अध्यक्ष सनी सागर महानगर प्रभारी राहुल भार्गव व हर्ष मसीह शुभम आदि ने पहुँचकर मामलें में संज्ञान लिया और बॉडी का पंचनामा करवा कर तुरन्त पोस्टमार्टम के लिये भेजा

और थाने पहुँचकर पुलिस प्रशासन से जल्द कार्यवाही के लिये दबाव बनाकर अपराधियो की दो दिन में गिरफ्तारी की मांग की और लड़की के परिवार जन जो के बहुत डरे सहमे से थे उन्हे सहानुभूति देकर

उनकी लड़ाई अब भीम आर्मी लड़ेगी अपराधियो को उनके अंजाम तक पहुचाया जाएगा ताकि भविष्य में कोई अन्य इस प्रकार की घटना को अंजाम ना दे सके
