जंगलात कर्मचारियों को ग्राम वासियों ने बनाया बंधक
रिपोर्टर:- जफर अंसारी,(लालकुआं) के बच्ची धर्मा ग्राम में बीती रात 2:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक 4 से अधिक हाथियों ने धान के खेतों में उत्पात मचाया व धान की फसल चौपट कर दी वही आक्रोशित ग्राम वासियों ने फोन कर बुलाए गए जंगलात के तीन अधिकारियों को बंधक बनाया वह मांग की कि जब तक हाथी से उनकी फसल व उनकी सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा तब तक फॉरेस्ट के अधिकारियों को नहीं छोड़ेंगे। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान रुकमणी देवी का कहना है कि लगातार हाथियों का आतंक उनकी ग्राम सभा में रहता है और रात भर ग्रामवासी अपनी नींद को खराब करके चौकीदारी करते हैं बावजूद इसके हाथियों से फसल को बचा पाना असंभव सा हो गया है ,आक्रोशित ग्राम वासियों ने बंधक बनाए गए वन अधिकारियों से अपने सक्षम अधिकारियों को फोन करने के लिए कहा है वह तुरंत कोई ठोस कदम उठाने की बात रखी ।
