रिपोर्टर नरेश सुनोरी
जिलाधिकारी-नैनीताल से मुलाकात कर राम सिंह कैड़ा विधायक भीमताल विधानसभा क्षेत्र के जमरानी में हो रहे खनन कार्य को रोकने हेतु ज्ञापन सौंपा। कोरोना महामारी के मद्देनजर क्षेत्र मे डर का माहौल बना हुआ हैं ऊपर से जमरानी में खनन कार्य शुरू होने से कई बाहरी-व्यक्तियों के आने की संभावना हैं। जमरानी में तत्काल में खनन कार्य बंद होना चाहिए। साथ ही मौजूद रहे जिला पंचायत सदस्य प्रेमबल्लभ ब्रजवासी, ग्राम प्रधान मनोज सिंह चनोतिया,प्रकाश आर्य,राजू पलड़िया,ललित गुठलीया ,प्रेम मैहरा, जीवन मैहरा और हरेंद्र मैहरा आदि लोग मौजूद रहें।













