
रिपोर्टर जफर अंसारी
जब भी अवसर मिल रहा है लोगों की मदद को पहुंच रहे हैं महात्मा सत्यबोधानंद

लालकुआं जरूरतमंदों की सेवा में लगे हैं महात्मा सत्यबोधानंद
त्रिकाल संध्या वंदन कर मांग रहे हैं देशवासियों की आरोग्यता का वरदान जब भी अवसर मिल रहा है लोगों की मदद को पहुंच रहे हैं महात्मा सत्यबोधानंद महात्मा सत्यबोधानंद जी के अनुयाई भी कर रहे हैं जरूरतमंदों की मदद हल्द्वानी इंसान का इंसान से हो भाईचारा यही पैगाम हमारा, सब सुखी रहे सब निरोगी रहें किसी को कोई कष्ट ना हो मानवीय मूल्यों की उच्च पराकाष्ठा को साकार कर रहे हैं सद्गुरुदेव सतपाल महाराज जी के परम शिष्य महात्मा सत्यबोधा नंद उषा रूपक कॉलोनी कुसुम खेड़ा स्थित श्री सतपाल महाराज आश्रम के व्यवस्थापक महात्मा सत्यबोधा नंद जी के अंदर परोपकार की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जहां वे सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं वहीं लॉक डाउन के चलते जरूरतमंद निर्धन लोगों को हो रही परेशानियों के प्रति भी वे बेहद गंभीर हैं और चिंतित दिखाई देते हैं सुबह दोपहर और शाम नित्य की भांति त्रिकाल संध्या का उनका क्रम चल रहा है और परम पिता परमेश्वर से वे जल्दी ही कोरोनावायरस की मुक्ति की प्रार्थना कर रहे हैं ताकि अपना देश खुशहाल रहे सुबह ब्रह्म संध्या के बाद स्वाध्याय दूरभाष पर शिष्यों के साथ वार्तालाप कर उनकी कुशलक्षेम पूछना और बाद में जो समय मिल जाता है उस पर भी जरूरतमंदों की मदद के लिए निकल पड़ते हैं कई जरूरतमंदों को उनके द्वारा राशन के किट दिए जा चुके हैं महात्मा सत्यबोधा नंद जी का कहना है कि जो लोग वास्तव में जरूरतमंद हैं उन तक हर हाल में मदद पहुंचनी चाहिए और सभी को ऐसे प्रयास भी करते रहना चाहिए उनकी प्रेरणा पाकर मानव उत्थान सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में अपने स्तर से यथोचित जरूरतमंदों की मदद की जा रही है इस क्रम में राशन की किट के अलावा मास्क तथा सैनिटाइजर भी दिए जा रहे हैं

