
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी नैनीताल

सोशल डिस्टेंस को लेकर शासन प्रशासन दिखा सख्त
करोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन प्रशासन के द्वारा लगातार सोशल डिस्टेंस की बातें जनता तक पहुंचाई जा रही थी इसके बावजूद जनता नहीं कर रही थी नियमों का पालन और कृषि मंडी में खरीदारों की लगातार बढ़ रही थी भीड़ जिसको लेकर शासन प्रशासन ने सख्त दिए आदेश आप कोई भी व्यक्ति कृषि मंडी में फुटकर खरीदारी नहीं तो करने जा सकता है

और ना ही कोई थोक व्यापारी अपने दुकानों से फुटकर बिक्री कर सकता है ऐसा पाए जाने पर शासन और प्रशासन द्वारा फुटकर बिक्री करने वाले एवं फुटकर खरीदार पर कानूनी कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाएगा जिसको देखते हुए आज कृषि मंडी में फुटकर खरीदारों की नहीं थी थी और जो लोग मंडी में फुटकर खरीदारी करके सज्जी लाते पाए गए या अन्य समान उनका सामान पुलिस द्वारा जप्त कर दिया गया हिदायत दी गई कि आइंदा कोई भी व्यक्ति कृषि मंडी में फुटकर खरीदारी करनी ना आए और ना ही कोई थोक व्यापारी फुटकर बिक्री करें
घास मंडी में जरूरतमंद परिवारों को भोजन किया वितरण

मंगला चौकी इंचार्ज कैलाश नेगी के नेतृत्व में आज घासमंडी मंगल पड़ाव में ऐसे परिवारों को भोजन वितरण किया गया
जो परिवार धारा 144 के चलते मेहनत मजदूरी बंद होने के कारण अपने घरों पर ही कई दिनों से थे चीन के सामने परिवार को

पालने और रोटी रोजी का संकट खड़ा हो गया था ऐसे परिवारों को आज मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज कैलाश नेगी के नेतृत्व में भोजन बांटा गया
