जलपान ग्रह की दुकान में धड़ल्ले से चल रहा अवैध शराब का कारोबार मौके से बरामद की अंग्रेजी शराब
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल

आज हल्द्वानी में पटेल चौक स्तिथ जल पान की दुकान पर व्यापारियों की सूचना के आधार पर मंगलपड़ाव चौकी इंचार्ज कैलाश नेगी के द्वारा छापेमारी की गई कैलाश नेगी ने बताया छापे में 73 अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद किये गये है जिसको चौकी इंचार्ज कैलाश नेगी के द्वारा अपने कब्जे में लेकर मंगल पड़ाव चौकी ले जाया गया
वहीं व्यापारियों का कहना है कि दुकान स्वामी गुरदीप सिंह उर्फ सोना दुकान का स्वामी है उसका कहना है कि मेरे द्वारा सांवरिया नाम के व्यक्ति को जलपान एवं भोजन बनाने के कार्य के लिए दुकान दी गई है और सवाल पैदा होता है कि क्या दुकान किराये पर दी गई है या सांवरिया के साथ पार्टनरशिप में काम करता था
वहीं स्थानीय दुकानदार अख्तर नईम का कहना है कि दुकान स्वामी से हमने कई बार मना करने के बावजूद भी दुकान स्वामी के द्वारा सांवरिया से दुकान वापस ना लेना कहीं ना कहीं इस ओर इशारा करता है की दुकान स्वामी और सांवरिया में सांठगांठ या पार्टनरशिप है वही हमारे द्वारा पूछे जाने पर गुरदीप सिंह उर्फ सोना ने कुछ भी बताने से इनकार किया
हमारे बार बार कहने पर भी कैमरे के सामने नहीं आए वही स्थानीय दुकानदारों ने हमको बताया कि जलपान ग्रह की आड़ में काफी लंबे समय से चल रहा था शराब का कारोबार इसकी सूचना स्थानीय व्यापारी द्वारा मंगलपड़ाव चौकी इंचार्ज को दी गई मौके पर पुलिस के साथ पहुंचने के द्वारा छापेमारी की गई अंग्रेजी शराब बरामद की गई है ले जाया गया है दुकान स्वामी को मंगलपुरा चौकी ले जाया गया है
वहीं स्थानीय दुकानदारों के द्वारा बरामद माल की वीडियो बनाकर हम को दी गई है हमारे पहुंचने तक माल बरामद करके टैंपू में रख चौकी ले जाया गया है एवम चौकी इंचार्च द्वारा बताया गया है
कि सांवरिया के खिलाफ मुकदमा लिख जेल भेजा जायेगा वही दूसरी ओर सांवरिया एवम गुरप्रीत सिंह का बचाव करने वहां पर एक भाजपा नेता का पोता जो की वकालत करने पहुंचा था उसने हमको दुकान स्वामी से बात करने नहीं दी दुकान स्वामी एवम भाजपा नेता का पोता कार्यवाही होने तक मंगल पड़ाव चौकी में ही मौजूद थे
