कालाढूंगी नगर में कई जगहों पर जल संस्थान विभाग द्वारा नगर की पेयजल सप्लाई पाइप लाइन लीकेज होने के बाद उसका मरम्मत कार्य कर लाइन तो ठीक की गई है। लेकिन उन जगहों पर अभी तक गड्ढे नही भरे गए है।जल संस्थान विभाग द्वारा वार्ड नंबर एक नैनीताल तिराहा वार्ड नंबर छः पुरानी तहसील पर खुदाई की गई पर उन जगहों में गड्ढे नही ठीक किए है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पुरानी तहसील व नैनीताल तिराहे पर विभाग ने पाइप लाइन तो ठीक करदी मगर सड़क किनारे गड्ढो को अभी तक ठीक नहीं किया गया है। इसलिए मौके पर गहरे खड्डे लोगों के लिए भारी समस्या बन गई है। विभाग ने बड़ी पाइप लाइन दबाने का कार्य करीब 3 महीने पहले किया था। लेकिन पाइप लाइन जगह-जगह से लीकेज होने के साथ-साथ गहरी खाई भी ज्यों की त्यों छोड़ दी गई। जिससे सड़क के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है क्योंकि रात्रि के समय आमने-सामने वाहनों की लाईट की रोशनी के कारण कई बार मोटरसाइकिल गड्ढे में गिर चुके हैं। जिससे कई बार दुर्घटना होने के बाद लोगो को चोटें भी आ चुकी है। इस संबंध में आसपास के दुकानदारों ने नगर पंचायत जल संस्थान विभाग को लिखित में पत्र भी दिया। मगर समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।