जामा मस्जिद काठगोदाम के अवैध कब्जेदार द्वारा दुमंजिले का लिंटर खुलेआम डालने की तैयारी की
संवाददाता शमी आलम हल्द्वानी
नई बस्ती काठगोदाम में अवैध रूप से बिना प्राधिकरण की अनुमति लिए करोना काल मे लगे कर्फ्यू का भरपूर फायदा उठाते हुए। जामा मस्जिद काठगोदाम के अवैध कब्जेदार द्वारा दुमंजिले का लिंटर खुलेआम डालने की तैयारी की जा रही है,
जबकि प्राधिकरण द्वारा पूर्व मे भी इसी मकान को अवैध निर्माण के कारण सील किया गया था,
लेकिन अवैध निर्माणकर्ताओ द्वारा सरकारी सील को तोड़कर निर्माण कार्य कर लिया गया काफी शिकायतो के बाद भी आज तक इस संबंध में कार्यवाही प्राधिकरण मे विचाराधीन है, ओर कब्जेदार द्वारा पुनः अवैध निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है।
हल्द्वानी का जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण,आखिरकार कब जागेगा
