जाम से निजात दिलाने के लिए किया गया निशुल्क पार्किंग स्थल का निरीक्षण
अशोक सरकार ब्यूरो चीफ़ चंपावत
खटीमा नगर पालिका क्षेत्र खटीमा में सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों से शहर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए व्यापारियों की मांग पर नगर पालिका – व्यापार मंडल और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पुरानी तहसील में निशुल्क पार्किंग स्थल के लिए किया स्थलीय निरीक्षण।उधम सिंह नगर जनपद का सीमा नगर पालिका क्षेत्र खटीमा में रोज मुख्य बाजार में जाम लगा रहता है जाम में एंबुलेंस सहित अन्य सरकारी वाहन अक्सर फंसे रहते हैं। शहर में जाम लगने का मुख्य कारण शहर में कोई पार्किंग स्थल ना होना है। जिसकी वजह से बाजार आए लोग शहर में सड़क के किनारे अपने बहन पार कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति हो जाती है। व्यापारियों की काफी समय से मांग थी कि शहर में स्थानीय प्रशासन जाम से निजात दिलाएं। आज उप जिलाधिकारी खटीमा के निर्देश पर नगर पालिका अधिशासी अभियंता धर्मानंद शर्मा के नेतृत्व में व्यापार मंडल राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मुख्य चौक के पास पुरानी तहसील में खाली पड़ी जमीन का निशुल्क पार्किंग स्थल के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। पुरानी तहसील की जमीन पर स्थलीय निरीक्षण के बाद नगर पालिका खटीमा के अधिशासी अधिकारी धर्मानंद शर्मा ने मीडिया को बताया कि जब तक किसी स्थाई पार्किंग स्थल का निर्माण नहीं हो जाता है
तब तक के लिए पुरानी तहसील में निशुल्क स्थाई पार्किंग के लिए आज पुरानी तहसील का स्थलीय निरीक्षण किया गया है। हमने योजना बनाई है कि वहां आने और जाने के लिए मुख्य चौक के पास सितारगंज रोड से लगी पुरानी तहसील में बनी खंडहर पड़ी पुरानी बिल्डिंग तोड़कर रास्ता बना दिया जाए। जिससे वाहनों के आवागमन को काफी रास्ता मिल जाएगा और पुरानी तहसील में काफी जमीन है जिसमें निशुल्क आम जनता के बाद पार्क हो सकेंगे आज के स्थलीय निरीक्षण की रिपोर्ट जिलाधिकारी खटीमा निर्मला बिष्ट को दी जाएगी।