रामपुर में जिलाधिकारी ने बताये बचाव के उपाए
जिलाधिकारी ने राहत सामग्री देने के साथ ही बताए बचाव के उपाय
रामपुर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता ने तहसील सदर के हजरतपुर गांव में ग्रामीणों को राशन एवं अन्य राहत सामग्री का वितरण किया।
सबसे पहले उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। एडीएम ने कहा कि इस वायरस के संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय यह ही है कि भरपूर सावधानी बरती जाए। भीड़ जमा न होने दें। खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ होने पर लापरवाही न बरतते हुए तत्काल जांच करवाएं। इस दौरान गांववासियों को राहत सामग्री के साथ मास्क भी वितरित किए गए। साथ ही बाहर से आने वाले लोगों के बारे में प्रशासन को जानकारी देने को भी कहा। इस दौरान तहसीलदार सदर प्रमोद कुमार भी साथ रहे।