लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए जिलाधिकारी एक बार फिर सड़कों पर आ गए
रामपुर में डीएम ने लिया लॉक डाउन का जायजा कई का चालान लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए जिलाधिकारी एक बार फिर सड़कों पर आ गए। सड़क पर उतरे डीएम को जो भी घूमते हुए मिला उसे रोक कर देर तक समझाते रहे। वहीं, कई वाहन स्वामियों का चालान कराया। कोरोना से जंग के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉक डाउन के तहत सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। पुलिस की ओर से जहां लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरी ओर डीएम भी खुद उतर आए। डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने शुक्रवार की रात में शहर की सड़कों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ज्वाला नगर, सिविल लाइंस, शौकत अली रोड, जौहर अली रोड, राजद्वारा, मिस्टन गंज समेत अन्य इलाकों का निरीक्षण किया । इस दौरान डीएम ने कई वाहनों के के चालान कराएं साथ ही कई वाहनों को सीज करा दिया कई लोगों को कड़ी चेतावनी दी गई। निरीक्षण के दौरान कई दुकानें खुली जिस पर उन्होंने दुकानदारों को फटकार लगाई। साथ ही अफसरों को कार्रवाई के आदेश दिए। इस कार्रवाई से खलबली मच गई।