
रिपोर्टर : शाहिद अंसारी
बहेड़ी में डी एम बरेली ने यूपी उत्तराखंड बॉर्डर का मुआयना किया दिए थर्मल स्कैनिग लगाने आदेश ।कमन्यूटी किचन का भी निरीक्षण किया ।प्रवासी मज़दूरी को तुरंत राशन उपलब्ध कराने को कहा ।कोरोना महामारी से निपटने के लिए आइसोलेशन वार्ड के लिए गन्ना उत्पादन डिग्री कॉलेज सहित अन्य जगहों का भी चयन किया।

इस दौरान डी एम नीतीश कुमार ,एस एस पी शैलेश पांडेय बरेली ,एस डी एम सुधीर कुमार, सी ओ रमानंद रॉय बहेड़ी आदि अधिकारी मौजूद रहे।
आखिर में डी एम नीतीश कुमार व एस एस पी शैलेश पाण्ड्य ने बहेड़ी के मोहल्ला नई बस्ती शाहजी नगर शहनाई मैरिज हॉल में गरीब लोगो को अपने हाथों से राशन व अन्य सामान वितरण किया ।जिसके बाद उन्होंने बताया कि आज बहेड़ी में यू पी उत्तराखंड बॉर्डर ,कमन्यूटी किचन,कच्चा राशन आदि बगैरा का निरीक्षक किया जिसमें सब तैयारियां अच्छी मिली। है ।
दरअसल आज बरेली डी एम नीतीश कुमार ने आज एस एस पी बरेली शैलेश पांडेय के साथ बरेली के तहसील बहेड़ी में यू पी उत्तराखंड बॉर्डर का मुआयना किया जिसमें डी एम ने बॉर्डर पर थर्मल स्कैनिग लगाने के आदेश दिए उसके बाद बहेड़ी तहसील में कमन्यूटी किचन का निरीक्षण किया जहां उन्हें कच्चे राशन की सुविधा बेहतर मिली उसके बाद यदि कोरोना माहमारी में फैल जाने की आशंका बन जाती है तो उसके लिए बहेड़ी के गन्ना उत्पादन डिग्री कॉलेज सहित अन्य जगहों का चयन आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए किया जा सकेगा।
