ब्रेकिंग न्यूज़
ब्यूरो बरेली शाहिद अंसारी
जिला अस्पताल के पास भयंकर आग कई घर चपेट में
रामपुर जिला अस्पताल के स्थित तिलक कॉलोनी के एक घर में रविवार की शाम अचानक आग लग गई।
घर में मैंथा तेल और केमिकल का गोदाम था। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मैंथा तेल और केमिकल के गोदाम फटने लगे। आसपास के घरों में आग फैलने लगी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंचीं, लेकिन आग को काबू नहीं किया जा सका। आग को नियंत्रित करने के लिए फॉम और मिट्टी-रेत का भी इस्तेमाल किया गया, लेकिन इसका बहुत ज्यादा असर नहीं हुआ। इसके बाद बरेली, मुरादाबाद सहित आसपास के जनपदों से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगाई गई हैं।
तिलक कॉलोनी एक रिहायशी इलाका है। रविवार की शाम लोगों ने एक घर से आग की लपटें उठती देखी।इस घर का इस्तेमाल गोदाम के रूप में किया जाता था। गोदाम में मैंथा तेल और केमिकल से भरे ड्रम रखे हुए थे, जिसकी वजह से आग तेजी से भड़कने लगी। देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। मैंथा तेल और केमिकल से भरे ड्रम तेज आवाज के साथ फट रहे हैं। आग ने आसपास की धरों को चपेट में लेना शुरू कर दिया गया। गोदाम के आसपास के घरों की दीवार और छत चटकने लगी। आनन फानन में आसपास की सभी घरों को खाली करा लिया। कई घरों में जानवर पालने का काम भी होता था। जानवरों को वहां से निकालकर जिला अस्पताल के प्रांगण में ले जाया गया।
आग ने कॉलोनी की 20-25 घरों को अपनी चपेट में ले लिया है। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड़ की तीन गाड़ियां पहुंच गई थीं, लेकिन मैंथा तेल और केमिकल की आग होने की वजह से इसे नियंत्रित नहीं किया सका। इसके बाद फॉम तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया, लेकिन फिर से आग नियंत्रित नहीं हुई। फिर आग को नियंत्रित करने के लिए रेत-मिट्टी का इस्तेमाल किया गया। आग नियंत्रित नहीं हुई तो बरेली-मुरादाबाद सहित आसपास के जनपदों से फायर ब्रिगेड मंगाई गई है। समाचार लिखे जाने तक आग को नियंत्रित नहीं किया जा सका था और पूरी कॉलोनी में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था। एएसपी, एसडीएम, सीओ सहित बड़ी संख्या में पुलिस और अधिकारी मौके पर तैनात हैं। तिलक कालोनी के एक गोदाम भयंकर आग लगी है। आसपास के घरों को खाली करा लिया गया है। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। आसपास के जनपदों से भी फायर ब्रिगेड मंगाई गई है। आग से किसी के हताहत होने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।