ब्यूरो रिपोर्ट कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
नैनीताल 25 अगस्त, 2020 – जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बताया कि सरकार द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाशों के अलावा, जिले में तीन स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं। अतिरिक्त सार्वजनिक अवकाश के बारे में जानकारी देते हुए, श्री बंसल ने कहा कि 26 अगस्त को नंदष्टमी, अष्टक (श्राद्ध पक्ष) गुरुवार, 10 सितंबर को, सरकारी आदेशों में दिए गए प्रतिबंधों के साथ प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए। शनिवार, 24 अक्टूबर को दशहरा अष्टमी / महानवमी के दिन, एक स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि ये छुट्टियां बैंक, कोषागार, उप कोषागार को छोड़कर जिला नैनीताल के सभी कार्यालयों और संस्थानों में प्रभावी होंगी।
