


ब्रेकिंग न्यूज़
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
जिला हरदोई थाना कोतवाली पिहानी मैं कोतवाल महेश चंद कर रहे मनमानी गोकशी अपराधियों को दे रहे हैं पनहा थाना कोतवाली पिहानी के अंतर्गत आने वाले ग्राम हिंदू नगर में इब्राहिम पुत्र बशीर ने चैलेंज देकर अवधेश पुत्र विक्रम सिंह की गाय को मौत के घाट उतार दिया कुछ पत्रकारों का प्रेशर पढ़ने से और काफी मशक्कत के बाद पिहानी थाने के कोतवाल महेश चंद्र ने धारा 429 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया मुकदमा पंजीकृत होते ही महेश चंद्र कोतवाल ने अपराधी इब्राहिम पुत्र बशीर से सांठगांठ कर मोटी रकम लेकर पशु चिकित्सालय पिहानी डॉक्टर से गाय की पीएम रिपोर्ट भी बदलवा दी है और अपराधी इब्राहिम को फरार कर दिया हाय आज पीड़ित पक्ष ने जिला हरदोई में जाकर एसपी अमित कुमार गुप्ता को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है |
