रिपोर्टे जावेद हुसैन जैदी
नमाज को लेकर फायरिंग-पथराव में दस पर रिपोर्ट दर्ज.
शौकतनगर में जुमे की नमाज को लेकर दो गुटो में हुए फायरिंग और पथराव में पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अजीमनगर थाना क्षेत्र के शौकतनगर गांव में रमजान के पहले जुमे पर रोजेदार नमाज को लेकर तैयारी कर रहे थे। मस्जिद में जाने वाले पांच नमाजियों को लेकर दूल्हा हसन और सद्दीक गुट के लोग आपस में भिड़ गये। दोनों ही गुट के लोग मस्जिद में अपने पांच लोग लेकर जाना चाहते थे। जबकि लॉक डाउन के चलते सिर्फ पांच लोगों के नमाज पढ़ने की अनुमति है। मामले ने तूल पकड़ा तो दोनों की और से मारपीट और पथराव होने लगा। इस दौरान दोनों के समर्थकों ने छतों से एक-दूसरे पर जमकर पत्थर मारे। मामला और बढ़ा तो फायरिंग शुरू हो गई। गोली लगने से एक पक्ष का अनस घायल हो गया, जबकि पथराव से अहमद हुसैन, सददीक, इरशाद घायल हो गए थे। एसओ अजीमनगर सुभाष मावी ने बताया कि फायरिंग और पथराव में दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में दूल्हा नादिर , नासिर , भोलू , नसीरुद्दीन और अजहर के साथ चार अज्ञात लोग शामिल हैं। तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।