जे एण्ड ए इण्टरनेशनल स्कूल मे हुई पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग
रिपोर्टर शाहिद अंसारी
बहेडी मे कल पब्लिक स्कूल वेल्फेयर एसोसिएशन की बैठक का आयोजन जे एण्ड ए इण्टरनेशनल स्कूल में किया गया, जिसमें कोविड 19 के उपरांत खोले गये स्कूलों में सरकार द्वारा प्रदत्त गाइडलाइन का पालन करने पर जोर दिया गया तथा प्राइवेट स्कूलों की अन्य की समस्याएं (कोविड-19 से प्रभावित सत्र के लिए ) फीस, प्रमोशन आदि पर चर्चा की गयी । बैठक में सभी स्कूलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखे, जिसमें सर्व सम्मति से यह तय किया गया कि विगत् सत्र (2020-21) के लिए ब्रिजकोर्स के द्वारा कक्षोन्नति की जानी है। जिसकी परीक्षाएं मार्च माह में सभी स्कूलों में (ऑफलाइन) संपन्न की जाएँगी तथा नए सत्र की शुरुआत अप्रैल 2021 से सुचारु रूप से शासनादेश के अनुरूप की जाएगी, इसमें निम्न बिंदुओं पर विशेष बल दिया गया, जिसमे फ़र्ज़ी टी.सी. बनाने वाले स्कूलों तथा गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के विरुद्ध शासन द्वारा उचित कार्यवाही करवाने की माँग की गई,बैठक में जे एण्ड ए इण्टरनेशनल स्कूल के डारेक्टर सलीम अख्तर,पी.एस.लाल ( इंडियन ग्लोबल एकैडमी), राजकमल सिंह (एम. डी) , आर.के.सक्सेना, रंजीत सिंह, शेखर गंगवार, संदीप सिंह, करन सिंह गिल, मोइन आरिफ तथा उड़ान वर्ल्ड स्कूल, वीयर्ड एजुकेशन, रोज रो स्कूल, ओसिस इंटरनेशनल स्कूल, मिशन ग्लोबल अकैडमी, ओमेगा इंटरनेशनल स्कूल, गॉडविन पब्लिक स्कूल, एसआरएस पब्लिक स्कूल, मिशन अकादमी बहेड़ी, जीनियस अकादमी, होली चाइल्ड स्कूल तथा जामिया स्कूल के प्रबंधकों ने भाग लिया तथा बैठक में सविता सिन्हा , विनेश कुमार, माही आदि का सहयोग रहा ।