
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल हल्द्वानी नैनीतालजे एन एन यू आर एम काठगोदाम डिपो के अध्यक्ष बने जसपाल सिंह शाखा मंत्री बने मोहम्मद हारून
मंडलीय कार्यालय प्रशासनिक शाखा काठगोदाम के अध्यक्ष बने ललित प्रसाद शाखा मंत्री बने सुरेश कुमार

आज 3 मार्च मंगलवार को उत्तराँचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की जे एन एन यू आर एम काठगोदाम डिपो और मंडलीय कार्यालय प्रशासनिक शाखा काठगोदाम के चुनाव यूनियन के कार्यालय काठगोदाम डिपो में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ,चुनाव अधिकारी इकबाल अहमद और ओमप्रकाश ने चुनाव के उपरांत दोनों कार्यकारणी की घोषणा की ,जे एन एन यू आर एम काठगोदाम डिपो में अध्यक्ष-जसपाल सिंह,
उपाध्यक्ष-मुनेंद्र मिश्रा, शाखा मंत्री-मोहम्मद हारून, सँयुक्त मंत्री-रमनदीप, संगठन मंत्री-रंजीत सिंह, कोषाध्यक्ष- दीपचंद, क्षेत्रीय प्रतिनिधि- गोकुल बोरा,प्रांतीय प्रतिनधि–रंजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य- मुनेश कुमार, हरपिंदर सिंह, गुरचरण सिंह, सज्जन सिंह, गौरव बिष्ट, सूरज सिंह,मोहन लाल,सत्यप्रकाश,संजीव कुमार, बनाये गये,

मंडलीय कार्यालय काठगोदाम की शाखा के चुनाव में ललित प्रसाद को शाखा अध्यक्ष और सुरेश चंद को शाखा मंत्री बनाया गया,जबकि उपाध्यक्ष -नवीन लोहनी/बसंत जीना,सँयुक्त मंत्री–सुनील बिष्ट/मनोज कुमार,संगठन मंत्री-जगदीश प्रसाद,कोषाध्यक्ष-गणेश नेगी,कार्यालय सचिव–रविंद्र कुमार,प्रांतीय प्रतिनिधि-हरीश जोशी,क्षेत्रीय प्रतिनिधि-दयाल जोशी,कार्यकारणी सदस्य-हेमेन्द्र सिंह,अखिल जोशी,लीला जोशी,लालू प्रसाद,इस्लामुद्दीन को बनाया गया, नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को प्रदेश अध्यक्ष कमल पपनै और महामंत्री अशोक चौधरी ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और आशा जताई कि सभी पदाधिकारियों विभाग हित और निगम हित मे कार्य करेंगे,इससे पहले यूनियन के सदस्यों ने वर्तमान में निगम की दशा पर गहरी चिंता जताई और कर्मचारियो को विगत दो माह से वेतन न मिलने से कर्मचारियो को बजट बिगड़ गया है,और उसे परिवार के पालन-पोषण में परेशानी हो रही है,साथ ही यूनियन के सदस्यों ने यूनियन द्वारा हाईकोर्ट में कर्मचारियो तथा निगम की समस्यों वेतन/उत्तरप्रदेश से परिसम्पत्तियों के बंटवारे/पर मामला विचारधीन है,

कर्मचारियो को न्याय के मंदिर पर पूरा भरोसा है,और वहाँ से सार्थक निर्णय निकलने की उम्मीद है,साथ ही कर्मचारियों ने विशेष श्रेणी के वेतन/किलोमीटर की सूची नोटिस बोर्ड में चस्पा करने,जे एन एन यू आर एम काठगोदाम डिपो का काठगोदाम डिपो में विलय किया जाय,जिससे सभी कर्मचारियो को ड्यूटी बराबर मिल सके,चालक को डीजल औसत,परिचालकों को कम आय में आरोपित न किया जाय,काठगोदाम डिपो में पानी की उचित व्यवस्था की जाय,काठगोदाम डिपो में यात्रियों के बैठने के लिये व्यवस्था की जाय,ढाबे के नाम पर कर्मचारियों का उत्पीड़न न किया जाय, मंडलीय कार्यालय की दशा को देखते हुऐ यथाशीघ्र किया जाय,मंडलीय कार्यालय तकनीकी और संचालन में सी सी टी वी और आयोमेट्रिक मशीन लगाई जाय, चुनाव संपन्न कराने में मंडलीय अध्यक्ष एल डी पालीवाल,क्षेत्रीय मंत्री रामअवध यादव,काठगोदाम डिपो के अध्यक्ष आंनद बिष्ट, कैलाश कांडपाल,संदीप बिष्ट,शशिकांत गौतम,राकेश कुमार,प्रदीप भट्ट,बनवारी लाल,ललित पांडे,हेम आर्य,साहेब सिंह,एस पी सिंह,प्रदीप शर्मा मौजूद थे











