
संपादक मुस्तजर फारूकी
कालाढूंगी।ब्लॉक कोटाबाग के झलुवाझाला राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में डीएम के निर्देश पर शनिवार को एसडीएम गौरव चटवाल की अध्यक्षता में बहुद्देश्यीय लघु शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में ग्राम विकास विभाग कृषि विभाग के द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी से ग्राम सभा के लोगों को अवगत कराया शिविर में बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई एवं बालिका गुर्जन का अनप्रशन के अलावा जनमानस को नंदा गौरा पी,एम एम,बी,वाई व अन्य विभाग से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। जिसमें पंचायती राज विभाग द्वारा परिवार रजिस्टर की 9 नकल एक जन्म प्रमाण पत्र दो मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किए गए सावधान नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा नाम दर्ज कर 7 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
जिनमें से मौके पर 3 नाम दर्ज किए गए हैं जबकि राशन कार्ड में 3 आवेदकों के सर्च नंबर दिया गया और वृद्धा पेंशन में कुल 3 आवेदन प्राप्त हुए जबकि कृषि विभाग द्वारा से किसान सम्मान निधि एक आवेदन प्राप्त हुआ तथा इसके अलावा सिंचाई विभाग को न्याय की साफ-सफाई व क्षेत्रीय से संबंधित दो शिकायत के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं। एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया सिंचाई नहर का निरीक्षण कर शिकायती पत्र पर निस्तारण किया जएगा। उन्होंने बताया अगला शिविर तहसील कालाढूंगी क्षेत्र के अंतर्गत कोटाबाग में 6 अप्रैल 2021 को आयोजित किया जाएगा। शिविर में एसडीएम गौरव चटवाल, तहसीलदार प्रियंका रानी, खंड विकास अधिकारी कोटाबाग, चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी एवं अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

