ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
भाई के ऊपर झूठी एफआईआर होने के कारण एडवोकेट अमीना अधिवक्ताओं के साथ पहुंची थाने
बरेली- बहेडी कोर्ट की अधिवक्ता एडवोकेट अमीना आज अपने अधिवक्ता साथियों के साथ बहेडी थाने पहुंची और भाई के ऊपर दर्ज एफआईआर को झूठा बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके भाई को बेवजह झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश की जा रही है जबकि घटना के समय उनका भाई बहेडी मे उपस्थित ही नहीं था वो किच्छा स्थित नवीन सब्जी मंडी में अपनी निजी आडत पर जिसकी घटना के समय की सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास बतौर सबूत मौजूद है,एडवोकेट आमीना ने कहा कि बहेडी निवासी जलीस डायमंड के पुत्र वसीम अख्तर के द्वारा उनके भाई के ऊपर दर्ज कराई गई एफआईआर को साजिश बताया और और अपने भाई को निर्दोष बताते हुए न्याय की गुहार लगाई इस मौके पर उनके साथ बहेडी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रन सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार सक्सेना व एडवोकेट अशफाक एवं एडवोकेट दीपचंद पाण्डेय सहित बहेडी बार के तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

