
क्राइम रिपोर्टर
जावेद हुसैन ज़ैदी
रामपुर यूपी

रामपुर टांडा में पांच जमाती कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से प्रशासन हाई अलर्ट पर है। टांडा की सीमा को बुधवार देर रात सील करते हुए गुरुवार को दिन निकलते ही चौकसी और बढ़ा दी गई। पालिकाध्यक्ष मेहनाज जहां और उनके परिवार समेत संपर्क में आए तीन परिवारों को होम कोरन्टाइन किया गया है। इसके अलावा तीन किमी के दायरे में सेनिटाजेशन और थर्मल स्केनिंग का काम शुरू किया गया है। इसके लिए 50 टीमें बनाई गई हैं। इनमें स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, पुलिसकर्मी और लेखपाल लगाए गए हैं।टांडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हल्द्वानी के 11 में से पांच जमातियों की बुधवार को ब्लड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से प्रशासन सतर्क हो गया है। सीएचसी से पॉजिटिव जमातियों के छह साथी और सात अन्य आशंकितों को रामपुर जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। इनकी दुबारा ब्लड सैंपलिंग करायी जाएगी।जिलाधिकारी ने बताया कि पालिकाध्यक्ष मेहनाज जहां और उनके परिवार समेत तीन परिवारों और जमातियों के संपर्क में आए कुछ मीडिया कर्मियों को भी होम क्वारंटाइन कराया गया है। उन्होंने बताया कि जिस घर में जमाती रुके थे उसे उद्गम केंद्र घोषित कर दिया है। वह परिवार भी कोरन्टाइन किया गया है।

प्रशासन की नजर संपर्क में आने वालों पर है। एसपी शगुन गौतम ने बताया कि जो भी इनके संपर्क में आए हैं, उन सबकी भी जांच करायी जाएगी। इस बाबत सूचनाएं और जुटायी जा रही हैं।छह जमातियों समेत 13 की और होगी खून की जांचटांडा सीएचसी से लाए गए छह जमाती समेत 13 लोगों के खून के सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी। इनमें जमातियों का ब्लड सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजा जाएगा। प्रशासन को भेजे गए ब्लड सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है।पुलिस और प्रशासन के अफसरों की भी होगी जांचटांडा में जमातियों के पास कौन-कौन गए थे। उनके संपर्क में आए सभी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की भी जांच होगी। ताकि, कहीं कोई चूक न रहने पाए।- टांडा की सीमा सील कर दी गई है। पॉजिटिव पाए गए पांचों जमातियों को टांडा सीएचसी में ही रखा गया है। तीन किमी के दायरे में रहने वालों की थर्मल स्कैनिंग और पूरे इलाके में सेनिटाइजिंग का कार्य होगा। इसके लिए 50 टीमें बनायी गई हैं।
