टुक टुक चालकों ने रोड पर निकलना किया दुशवार
संवाददाता शाहिद अंसारी
उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली की तहसील बहेड़ी में टुक टुक चालकों ने रोड पर निकलना किया दुशवार बहेड़ी में नैनीताल रोड पर आए दिन जान लग जाता है जोकि टुक टुक के कारण लगता है बहेड़ी के नैनीताल रोड तिकोनी दुकान से लेकर मीना बाजार मार्केट तक आए दिन जाम की शिकायतें सुनी जाती है जो कि टुक टुक को के कारण लग जाता है और ट्राफिक के कारण पैदल चलने वालों का जीना दुश्वार हो जाता है अगर कोई वहां से जल्दी निकलना चाहे भी तो नहीं निकल सकता क्योंकि इतना ज्यादा टुक टुक क्षेत्र में घूम रहा है ना कोई इनका लाइसेंस है ना कोई इनका कागज अगर कोई टुक टुक चल जाता है तो वह टुक टुक वाला अपना टुक टुक बताने के लिए सारे सबूत इकट्ठे करते रहेगा लेकिन उसका एक भी सबूत हाथ नहीं आ सकता क्योंकि उसका ना तो कोई कागज है ना कोई ऐसी पहचान जो उसका हो और बहेड़ी के तो बहेड़ी के बाहर के भी टुक टुक बहेड़ी में ही चलते हैं ऐसा लगता है कि सारी कमाई बहेड़ी में ही टुक टुक में रखी है और जनता को परेशान किया जाता है ट्राफिक जब होता है तो परेशानी लोगों को खासतौर से पैदल चलने वालों को होती हैवहीं स्थानीय प्रशासन भी इनसे कुछ नहीं कह रहा अगर कोई मुलजिम भागता हो तो भाग जाएगा क्योंकि प्रशासन की गाड़ी भी नहीं निकल सकती इस जाम का तरीका तो यह है कि रोज शाम के टाइम पर जाम बहेड़ी में लग जाता है और प्रशासन राउंड पर निकलता है तो जाम में काफी देर खड़े रहते हैं
