रिपोर्टर शाहिद अंसारी

बरेली के कस्बा क्षेत्र बहेड़ी में मोहल्ला लाइन पार नई बस्ती शाहजी नगर से इकट्ठा होकर महिला गई बहेड़ी बिजली दफ्तर वहां जाकर एसडीओ साहब से की बात बिजली के बारे में बताया हमारे यहां ट्रांसफार्मर हर महीने में दो बार फुक जाता है इसी समस्या को लेकर हम पिछले 8 महीने से आप से अपील करते हुए आए हैं कि 100 हाउस पावर को हटवा कर 250 हॉर्स पावर लगवा दिया जाए इसी बात को लेकर महिला वहां पर इकट्ठा हुई एसडीओ ने बहेड़ी क्षेत्रीय पुलिस को बुला लिया क्षेत्रीय पुलिस ने महिलाओं को गाली गलौज कर कर भगाया वहां से और धमकी दी डंडा मारने की महिला वहां से डरकर पहुंचे बहेड़ी एसडीएम राजेश चन्द्र के पास पहुंच कर अपनी पूरी बात को रखा एसडीएम साहब ने तुरंत बहेड़ी बिजली विभाग के जेई को कॉल लगाया जय ने कॉल पर बताया कि आज मैं 100 हाउस पावर का ट्रांसफार्मर शाम तक लगवा देता हूं 250 हॉर्स पावर में मुझे अभी 2 से 3 दिन का टाइम चाहिए महिला बात सुनकर अपने घरों पर वापस आई















