


रिपोर्टर युसूफ वारसी

नैनीताल प्रदेश महासचिव यातायात संभाग कुमायूं मंडल देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल दया किशन शर्मा द्वारा ट्रांसपोर्टरों की समस्या एवं समाधान के लिए एक आवश्यक बैठक बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता नरेंद्र भोरियाल प्रदेश प्रभारी यातायात द्वारा की गई तथा सभा का संचालन कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्डा द्वारा किया गया और बैठक में रखे भाड़ा बढ़ाने के संबंध में प्रस्ताव को सर्वसम्मति से हल्द्वानी ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष राजकुमार सिंह नेगी ने पारित कराबैठक में निम्न बिंदुओं पर विचार किया गया
1 डीजल पेट्रोल के बढ़ती कीमतों पर चिंता व्यक्त की गई।
2 पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन स्वामियों एवं चालकों के उत्पीड़न पर विचार व्यक्त किए गए.
3 भाड़ा बढ़ाने के संबंध में विचार विमर्श किए गए
4 लॉकडाउन के दौरान वाहनों के टैक्स माफी के संबंध में विचार-विमर्श किया गया इंश्योरेंस एम फिटनेस पर विचार किया गया
परिवहन से संबंधित कार्यालय बंद होने के कारण उत्पन्न स्थिति पर विचार विमर्श किया गया6. बी एस 6 वाहनों की कीमतों की अर्थाहा वृद्धि पर चिंता एवं कीमतों कम करने के उपायों पर भी विचार व्यक्त किया गया।
विचार विमर्श के दौरान निम्नलिखित निर्णय लिए गए
1 भारत सरकार से डीजल पेट्रोल के दाम कम करने की अपील की गई
2 पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन स्वामियों के एवं चालकों के उत्पीड़न पर रोष व्यक्त किया गया साथ ही साथ हर चेक पोस्ट पर ₹500 का पुलिस चालान के रूप में उच्च अधिकारियों के नाम पर चालान पर्ची काटने पर रोष व्यक्त किया गया
3 सार्वजनिक परिवहन के भांति गुड्स सामान परिवहन के भी रेट सरकार के सार्वजनिक करने की अपील की गई विगत कई वर्षों से सामान ढोने वाले वाहनों तय नहीं किए गए हैं आज संगठन द्वारा वाहनों के भाड़े के रेट तय कर दिए गए हैं।
5 दीवान विभाग के कर्मचारी अधिकारियों से निवेदन किया जाता है कि चेकिंग के नाम पर वाहन चालकों का उत्पीड़न किए जाने से बेहतर होता है कि ऑफिस में बैठकर चार-पांच माह से परिवहन विभाग के कार्यालय में टेक्स् वाहन सरेंडर चालान ,ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के कार्य कराए जाएं।
केंद्र सरकार से आग्रह किया जाता है कि bs6 के नाम पर वाहनों की वृद्धि को रोकने के लिए जीएसटी को कम किया जाए एवं मुनाफाखोरी को कम करने के लिए वाहन निर्माताओं पर दबाव बनाया जाए।
भवदीय
नरेंद्र भोर्याल प्रदेश यातायात प्रभारी एवं
पंडित दया किशन शर्मा प्रदेश महासचिव यातायात देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल।
