डेलापीर चौराहा के पास खुले नाले में गिरी एक गाय
संवाददाता शाहिद अंसारी
डेलापीर शाह बाबा मजार के पास गहरे नाले में एक गाय गिर गई जिसको वहां के लोगों ने रस्सी बांधकर गाय को बाहर निकाला रोड किनारे खुला नाला है जिसमें अक्सर जानवर गिरते रहते हैं नगर निगम सफाई कर्मचारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं देता और और नाले का पानी चोक है नाला बहता नहीं है नाले में कूड़ा भरा रहता है तमाम कॉलोनी का पानी इस नाले में होकर निकलता है। इस नाले का पानी डेलापीर तालाब से 100 फुटा रोड की तरफ जाता है। मोहम्मद आसिफ भाई ने स्थानीय लोगों को बुलाकर गाय को बाहर निकलवाया।
