डॉ प्रज्ञा गोयल को सराहनीय कार्यो के लिये प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित किया गया
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा डॉ प्रज्ञा गोयल पुत्री श्री देवेंद्र कुमार गुप्ता को कोविड-19 के चलते अति उत्तम एवं सराहनीय कार्य हेतु आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ज़िले में कोविड 19 कि चलते डॉ प्रज्ञा देओल के द्वारा अपने कार्यों से हटकर कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत दिए गए निर्देशों आवंटित कार्यों एवं कोविड-19 संक्रमण को रोकने हेतु पूर्ण मनोयोग से जिम्मेदारियों का निष्ठा पूर्वक निर्वाह करते हुए डॉ प्रज्ञा ने एक मिसाल कायम की
जिनकी अति उत्तम एवं सराहनीय कार्य मरीजों को बेहतर सेवा देने के एवं अपने कर्तव्य का निर्वाह निष्ठा पूर्वक संपन्न किए जाने पर आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद उधम सिंह नगर के डॉ बी एस पंचपाल के द्वारा डॉ प्रज्ञा गोयल को प्रशस्ति पत्र दिया गया वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा डॉक्टर गोयल के उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई साथ ही डॉ प्रज्ञा देवेन्द्र कुमार का कहना है मुझे गर्व है अपनी बेटी के साथ अपनी पत्नी पर भी जिसने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दिए।में तो संसाधनों को है जुटाने में लगा रहा। पर मेरी पत्नी ने पूरा दायित्व नीभाया।सारा श्रेय मेरी पत्नी को जाता है। में आज बहुत खुश हूं कि मेरी पुत्री देश की सेवा में पूरे मानो योग से लगी हुई है।