
शाहिद अंसारी बरेली
Bareilly: चंद पैसों के लिए बारूद ढो रही रोडवेज बस, जरा सी चिंगारी से मच जाती तबाही

बरेली। चंद रुपयों के लालच में आकर रोडवेज के चालक-परिचालक मौत को मुंह में लेकर चलने से भी नहीं डरते हैं। वह तो अच्छा हुआ जो पुलिस को सूचना मिल गई वरना एक चिंगारी पूरी बस को खाक कर सकती थी। ढाई क्विंटल बारूद नहीं मौत का सामान लेकर पीलीभीत रोडवेज की बस दौड़ रही थी। जरा सी चिंगारी बस को राख के ढेर में बदल देती
। इसके साथ ही उन 35 सवारियों और हाइवे पर गुजरने वाले वाहन भी आग का गोला बन जाते। आतिशबाज और रोडवेज के ड्राइवर, कंडक्टर की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो सकता था। जिसे पुलिस ने नाकाम कर बारूद को पकड़ लिया।
बता दें कि फर्रूखाबाद से ढाई क्विंटल विस्फोटक रोडवेज बस द्वारा बरेली लाया गया था।
यहां से यह पीलीभीत जाना था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने जांच के दौरान पकड़ लिया। सेटेलाइट पर बारूद पकड़े जाने की सूचना के बाद एटीएस, पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियां वहां पहुंच गईं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बारूद का इस्तेमाल पटाखा, फूलझड़ी में किया जाता है। इसके अलावा आतंकी धमाका करने में भी ऐसे बारूद का इस्तेमाल करते हैं। पुलिस बारूद का इस्तेमाल कहां होना था। इसके बारे में भी छानबीन की जा रही है। पुलिस ने चालक मुनीश कुमार और परिचालक सुधीर कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। परिवहन निगम अधिकारी कहते हैं, चालक-परिचालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। मामले की विभागीय जांच को आदेश दिए हैं। चालक-परिचालक को नौकरी से बाहर किया जाएगा।
