तकी नकी सरकार की दरगाह मे चादर पेश की,कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष हाजी इंसाफ अली ने देश मे अमन चैन की दुआ मांगी
अजमेर हजरत तकी नकी सरकार (र.अ.) की दरगाह पर कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष हाजी इंसाफ अली के नेतृत्व मे सैकड़ों अकीदतमंदो ने पवित्र मजार पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश किये।
हाजी इंसाफ अली ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरहां इस साल भी हजरत तकी नकी सरकार (र.अ.) के सालाना उर्स में सोमलपूर, दौराई,तारागढ़ सहित कई गांवो के लोगों ने चादर व अकीदत के फूल पेश किये
। इस मौके पर पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण के सरपंच संघ अध्यक्ष नज्जू भाई, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सैय्यद आसिफ अली, सैय्यद जिशान जुल्फिकार चिश्ती ,पं.स.स हाकम खान,शरीफ खान,कासिम खान,हाजी करीम खान,समरूदीन,अलीम खान,हैदर अली,अब्दुल खान, सलीमुदीन फोजी सहीत कई ग्रामीण व अकीदतमंद मौजूद रहे ।